जसवंतनगर। नववर्ष के अवसर पर गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव थाना कोतवाली जसवंतनगर पहुंचे। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक कमल भाटी के नेतृत्व में ग्राम प्रहरी व ग्राम चौकीदारों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शीतकालीन मौसम को देखते हुए ग्राम क्षेत्र के सभी ग्राम प्रहरी एवं ग्राम चौकीदारों को कंबल व टॉर्च वितरित किए गए।
नववर्ष पर प्रथम आगमन के दौरान क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह ने एसएसपी को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभय नाथ त्रिपाठी भी मौजूद रहे। एसएसपी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्राम प्रहरी और ग्राम चौकीदारों की भूमिका की सराहना की।
इसके पश्चात एसएसपी ने महिला हेल्प डेस्क, साइबर सेल कार्यालय, हवालात सहित पूरे थाने का निरीक्षण किया और थाना प्रभारी निरीक्षक कमल भाटी के कार्यों की प्रशंसा की। नववर्ष पर जसवंतनगर पुलिस द्वारा चार लुटेरों की गिरफ्तारी को सराहनीय बताते हुए थाना प्रभारी व उनकी टीम को बधाई दी तथा पुरस्कृत भी किया।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभय नाथ त्रिपाठी, सीओ सिटी अभय नारायण राय, सीओ सैफई के. पी. सिंह, सीओ भर्थना आर.डी. मौर्या, सीओ चकरनगर अवनीश कुमार, थाना प्रभारी निरीक्षक बढ़पुरा के.के. मिश्रा, पछायगाँव सुधीर कुमार सिंह,थाना बलरई दिवाकर सरोज सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
नववर्ष पर जसंवतनगर मे एसएसपी ने चौकीदारों को बांटे कंबल व टॉर्च

