उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक जगह-जगह भारी जलभराव की समस्या बन गई है. नदी-नाले उफान पर हैं और कई जगह पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया है. वहीं, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद लखनऊ के डीएम ने आज स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है और लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी है.
लखनऊ के गोमतीनगर के कई मोहल्लों में पानी घुस गया है. सरोजिनी नगर में जलभराव की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लखनऊ के डीएम ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि भारी बारिश को देखते हुए सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में आज अवकाश घोषित किया गया है. वहीं,गोंडा में बारिश की वजह से सभी विद्यालयों में छुट्टी की घोषणा डीएम की ओर से की गई है.
बाराबंकी में रेलवे ट्रैक पर भरा पानी
बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर भारी बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है. लोगों के घरों में पानी घुसने के बाद अब प्रशासन रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है. शहर के घंटाघर मोहल्ले में जमुरिया नाला का पानी घुस गया है. यहां दो दिनों से एक घर में फंसे आठ लोगों को पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला है
कन्नौज में दो की मौत
कन्नौज जिले के ललकियापुर गांव में भारी बारिश के कारण एक कच्चा मकान ध्वस्त हो गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई . मृतकों के नाम कल्लू (13) और अवनीश (17) हैं.
सीएम योगी ने दिए निर्देश
वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बारिश से प्रभावित जिलों में तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है. साथ ही पीड़ितों के बीच राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के भी निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने फसलों के नुकसान का आकलन कर अधिकारियों को जानकारी देने का आदेश दिया है, ताकि प्रभावित किसानों को नियमानुसार मुआवजा राशि दी जा सके.
कासगंज में बिजली व्यवस्था चरमराई
वहीं, कासगंज में मूसलाधार बारिश के चलते बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. भारी भारिश के चलते भिटौना बिजली घर में पानी भर गया है. इस वजह से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है. फायर ब्रिगेड की टीम पानी निकालने में जुटी है.
मुरादाबाद में रेल ट्रैक पर पानी
मुरादाबाद में रविवार सुबह से रुक रुककर हो रही बारिश ने दोपहर होते-होते पूरे शहर को जलमग्न कर दिया. शहर के बीचो-बीच मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के पास बने ट्रैक पर बारिश का पानी आ गया है. इस वजह से रेल यातायात पर भी असर पड़ा है. मुरादाबाद आने वाली सभी ट्रेनों को बहुत धीमी गति से प्लेटफार्म तक लाया जा रहा है.
वाहनों का लगा जाम
मुरादाबाद के सिविल लाइन के जेल रोड पर पानी भर गया है. पशु चिकित्सालय में भी पानी घुस गया है. रोडवेज बस अड्डे के आगे भी सड़कें तालाब जैसी नजर आ रही हैं. शहर में कई स्थानों पर वाहनों का लंबा जाम लग गया है .
सीतापुर में स्कूल का कमरा हुआ ध्वस्त
सीतापुर में 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश की वजह से एक प्राथमिक स्कूल का कमरा ध्वस्त हो गया. हालांकि, स्कूल में छुट्टी थी. यह स्कूलपिसावा के लौकी में है.