
पानकुँवर इंटरनेशनल स्कूल मे पर्यावरण छात्र संसद ने लगाए पौधे, किया वृक्ष भंडारा
इटावा-सामाजिक वानिकी प्रभाग के सहयोग से पर्यावरण छात्र संसद की ओर से पौधे लगाए गए तथा वृक्ष भंडारा किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को पौधा दिया गया और इस पौधे को लगाने के लिए प्रेरित किया गया। बच्चों ने भी पौधा रोपण करने और उसकी सुरक्षा करने का संकल्प लिया। पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में पौधारोपण…