इटावा। जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जो भीड़भाड़ का फायदा उठाकर यात्रियों के मोबाइल और पर्स चोरी करता था। पकड़े गए अभियुक्त से चोरी का एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन (रीयलमी कंपनी) और 715 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त बृजेश पुत्र स्व. हाकिम निवासी ग्राम टीला किसालपुर, थाना भरथना, जनपद इटावा (उम्र 24 वर्ष) है। उसे रेलवे स्टेशन इटावा के प्लेटफार्म नंबर-1 के कानपुर छोर से दबोचा गया।पूछताछ में बृजेश ने स्वीकार किया कि वह रेलवे स्टेशन पर भीड़ का फायदा उठाकर यात्रियों के मोबाइल, पर्स और अन्य कीमती सामान चोरी करता था और उन्हें सस्ते दामों में बेचकर अपने शौक पूरे करता था। पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में लेकर न्यायालय इटावा में पेश कियाअभियुक्त के खिलाफ थाना जीआरपी में मु.अ.सं. 88/2025 व 89/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के तहत मुकदमे दर्ज हैं। उसके कब्जे से बरामद मोबाइल और नकदी की अनुमानित कीमत लगभग 20,000 रुपये बताई गई है। अभियुक्त पर पहले से इटावा जनपद के विभिन्न थानों में 6 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, घर में घुसकर चोरी, आर्म्स एक्ट, रेलवे एक्ट आदि धाराएँ शामिल हैं.
प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश शर्मा, उपनिरीक्षक शोहल राज, उपनिरीक्षक बृजपाल सिंह, का. मोहित (आरपीएफ/CBI/टूंडला), का. प्रवीन (आरपीएफ इटावा) की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
इटावा जीआरपी आरपीएफ पुलिस ने चलती ट्रेनों में चोरी करने वाले शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

