
जैन धर्म के दशलक्षण पर्व कल से प्रारंभ, विद्वानों के प्रवचनों से गुंजेगा नगर
इटावा(जसंवतनगर)-भद्रपद मास की शुक्ल पक्ष पंचमी से चौदस तक चलने वाला जैन धर्म का प्रमुख पर्व दशलक्षण पर्व इस वर्ष गुरुवार, 28 अगस्त 2025 से आरंभ होगा। यह दस दिवसीय पर्व आत्मशुद्धि, आत्मचिंतन एवं धर्मानुष्ठान का श्रेष्ठ अवसर माना जाता है।इन दस दिनों में जैन समाज क्षमा, मार्दव, आर्जव, शौच, सत्य, संयम, तप, त्याग, आकिंचन्य…