
बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में तकनीकी अधिकारी बुनियादी कोर्स की शपथ परेड का आयोजन
ग्वालियर 02 अगस्त 2025/ सीमा सुरक्षा बल अकादमी, टेकनपुर में शनिवार को तकनीकी अधिकारी बुनियादी कोर्स क्रमांक-48 का भव्य शपथ परेड समारोह अकादमी टेकनपुर के वीरांगना लक्ष्मी बाई परेड स्थल पर आयोजित किया गया। तकनीकी अधिकारियों (चिकित्सा अधिकारियों) ने शानदार परेड का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ब्रजेश कुमार ने शहीद स्मारक अजेय…