ग्वालियर शहरी क्षेत्र में डेंगू मलेरिया नियंत्रण की दिशा में स्वयं सेवकों का प्रशिक्षण सम्पन्न

ग्वालियर, दिनांक 16 सितंबर 2025- मच्छर जनित बीमारियों – डेंगू मलेरिया के नियंत्रण की दिशा में जिला स्वास्थ्य समिति ग्वालियर व एम्बेड परियोजना के संयुक्त तत्वाधान में किए जा रहे प्रयासों के तहत आज दिनांक 16 सितंबर 2025 को राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार केंद्र सिटी सेन्टर पर 65 स्वयं सेवकों के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डा. नीलम सक्सेना के मार्गदर्शन व जिला मलेरिया अधिकारी डा. विनोद दोनेरिया के निर्देशन में सम्पन्न हुआ |

इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित डिप्टी डायरेक्टर स्वास्थ्य सेवाएं डा. महेश चंद्र व्यास व डा. सुनील यादव द्वारा उपस्थित सहभागियों को डेंगू मलेरिया नियंत्रण हेतु घर घर भ्रमण के दौरान की जाने वाली लार्वा विनिष्टीकरण की कार्यवाही के विषय में विस्तार से समझाया साथ ही जिला मलेरिया अधिकारी डा. विनोद दोनेरिया द्वारा छतों पर पड़े कबाड़ में पल रहे मच्छर के लार्वा को नष्ट कर परिवार जनों को मलेरिया डेंगू व मच्छर से बचने हेतु फ़ुल आस्तीन के कपड़ें पहनने, पानी के बर्तनों टंकी आदि को हमेशा ढँक कर रखने, मच्छर रोधी विकर्षक का उपयोग करने तथा मच्छरदानी लगाने की समझाईश भी दी गई | इसके साथ साथ पानी के बर्तनों को हर चौथे दिन खाली कर के साफ करने के बाद ही भरने की सलाह दी गई ताकि उसमे मच्छर का लार्वा नहीं पनप सके |

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डा. नीलम सक्सेना द्वारा स्वयं सेवकों को ग्वालियर को डेंगू मलेरिया मुक्त बनाने की शपथ भी दिलाई गई और अपने घर तथा आसपास अनावश्यक जल भराव को रोकने व पानी डेंगू से बचाव की जानकारी का अधिक से अधिक प्रसार करने की अपील की |

कार्यकम के दौरान क्षेत्रीय समन्वयक एम्बेड परियोजना विजय मिश्रा द्वारा स्वयं सेवकों को लार्वा सर्वे के तरीके व बारीकियों को समझाते हुए लार्वा नष्ट करने की प्रक्रिया को फिल्म व पोस्टर आदि के माध्यम से समझाया |

कार्यक्रम का संचालन विजय मिश्रा व आभार राजकुमार भदौरिया द्वारा किया गया |

Please follow and like us:
Pin Share