
अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद ग्वालियर की पहल, महिलाओं ने पक्षियों के लिए वितरित किए दाना-पानी के सकोरे
ग्वालियर, 3 मई। अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद, शाखा ग्वालियर द्वारा सेवा कार्यों की श्रंखला में सराफा बाजार में प्याऊ का उद्घाटन किया गया। परिषद की बहनों ने इस अवसर पर पशुओं के लिए जल टंकी की व्यवस्था की तथा राहगीरों को पक्षियों के लिए दाना-पानी के सकोरे वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान मजदूर…