अज्ञात वाहन की टक्कर से पिता व दो मासूम बेटों की मौत, गांव में पसरा मातम

जसवंतनगर (इटावा)। जसवंतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम जमुना बाग के पास रविवार देर शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता और उसके दो मासूम बेटों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई, जबकि परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतकों की पहचान कौरारी खेड़ा निवासी 40 वर्षीय विनीत कुमार पुत्र शैतान सिंह, उनके 10 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार एवं 8 वर्षीय पुत्र निशांत कुमार के रूप में हुई है। बताया गया कि विनीत कुमार अपने दोनों बेटों के साथ बाइक से सैफई थाना क्षेत्र के ग्राम भिड़ऊआ स्थित अपनी ससुराल जा रहे थे, जहां किसी पारिवारिक समारोह में शामिल होना था।
जैसे ही उनकी बाइक कुरसेना–जमुनाबाद हाईवे पर ग्राम जमुना बाग के पास पहुंची, तभी सामने या पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों बाइक सवार उछलकर सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों की सूचना पर जसवंतनगर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद पिता और दोनों मासूम बेटों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी।
बताया गया कि विनीत कुमार मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। इस दर्दनाक हादसे में परिवार के तीन सदस्यों की एक साथ मौत से घर पूरी तरह उजड़ गया। विनीत की पत्नी और 7 वर्षीय छोटा बेटा आयुष ही अब परिवार में शेष रह गए हैं। गांव में एक साथ तीन अर्थियां उठने से शोक की लहर दौड़ गई।
पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, जिससे वाहन और चालक की पहचान की जा सके।
यह दर्दनाक हादसा एक बार फिर हाईवे पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के गंभीर परिणामों को उजागर करता है।

Please follow and like us:
Pin Share