प्रदेश के विशेषज्ञ ट्रांसको इंजीनियर्स ने रात दिन एक कर रिकार्ड समय में 50 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर को किया ऊर्जीकृत

भिण्ड 05 जनवरी 2026/ मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) ने मालनपुर (भिंड) में तकनीकी दक्षता, सटीक योजना और उत्कृष्ट समन्वय का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए लगभग 15 दिन में 50 एमवीए क्षमता के नये पावर ट्रांसफार्मर का ट्रांसपोर्ट, स्थापना, संपूर्ण तकनीकी परीक्षण एवं ऊर्जीकरण कर एक बेहद अनुकरणीय कार्य किया है।
सामान्य परिस्थितियों में किसी भी पावर ट्रांसफार्मर के साइट पर पहुँचने के बाद उसके इरेक्शन, टेस्टिंग, आयल फिल्टेरेशन एवं ऊर्जीकरण में एक माह या उससे अधिक समय लग जाता है, किंतु मालनपुर के ओद्योगिक क्षेत्र मे विद्युत की सामान्य बहाली की प्राथमिकता के कारण एम पी ट्रांसको ने तकनीकी रूप से जटिल, जोखिमपूर्ण और चुनौतीपूर्ण कार्य को मुख्य अभियंता (परीक्षण एवं संचार) श्री अमर कीर्ति सक्सेना के कुशल निर्देशन में न्यूनतम संभव समय में सफलतापूर्वक पूरा किया ।
एम.पी. ट्रांसको के इतिहास में यह विरला अवसर है जब पुराने फेल ट्रांसफार्मर को हटाकर, नए उच्च क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर का सुरक्षित ट्रांसपोर्टेशन , स्थापना, आवश्यक सभी तकनीकी परीक्षण एवं ऊर्जीकरण का बेहद संवेदनशील कार्य लगभग 15 दिनों में संभव हो सका हो।
न्यूनतम समय में पूर्ण हुआ अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य-एम डी सुनील तिवारी
एम.पी. ट्रांसको के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने बताया कि एम.पी. ट्रांसको के 220 केवी सबस्टेशन मालनपुर में तकनीकी कारणों से 19 दिसंबर को फेल हुए 40 एमवीए क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर के स्थान पर नए 50 एमवीए क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर को न्यूनतम संभव समय में ट्रांसपोर्ट कर सबस्टेशन में स्थापित एवं ऊर्जीकृत किया गया। उन्होंने बताया कि पावर ट्रांसफार्मर की डिस्मेंटलिंग, ट्रांसपोर्टेशन, साइट प्रिपरेशन, इरेक्शन, ऑयल फिल्ट्रेशन, कमिशनिंग एवं टेस्टिंग की संपूर्ण प्रक्रिया अत्यंत तकनीकी, समय-साध्य एवं सुरक्षा-संवेदनशील होती है।
मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र के उपभोक्ताओं को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए, एम.पी. ट्रांसको के प्रदेश के विभिन्न भागों से नियुक्त किये गए अनुभवी अधीक्षण अभियंताओं ने स्थानीय तकनीकी टीमों के साथ निरंतर 15 दिनों तक 24×7 कार्य करते हुए उच्च तकनीकी दक्षता, सतर्कता एवं समन्वय के साथ इस चुनौती को सफलतापूर्वक पूरा किया।

Please follow and like us:
Pin Share