इटावा-उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल इटावा के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान के द्वारा आज नई इकाई किल्ली का गठन किया गया।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर किल्ली के व्यापरियों और पदाधिकारीओं ने जिले भर से आये हुऎ समस्त पदाधिकारीओं का, फूल माला,पटका व पगड़ी पहनाकर और शॉल उड़ाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर जोरदार स्वागत सम्मान किया। नई कमेटी किल्ली के गठन के दौरान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने व्यापरियों को संबोधित करते हुए कहा कि-अब आप के नगर में इकाई का गठन हो चुका है और किसी भी व्यापारी को अब डरने की जरूरत नही है अगर कोई भी अधिकारी आपको वेवजह परेशान करता है तो उसके खिलाफ उच्च अधिकारी से शिकायत कर उसका निवारण करवाया जाएगा। जिला कमेटी के पदाधिकारीओं के साथ उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने किल्ली में 21 सदस्यों की कमेटी गठित की इस कमेटी में पदभार ग्रहण करने वालों में संरक्षक कैलाश बाबू राजपूत, नगर अध्यक्ष अरुण कुमार द्विवेदी, वरिष्ठ महामंत्री सुंदरलाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार राजपूत,मंत्री डॉ पंकज राजपूत, मंत्री भगवान दास सिंह राजपूत,मंत्री रुस्तम सिंह कुशवाहा,मंत्री शिवनाथ सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष केशव सिंह कुशवाह, उपाध्यक्ष महेश चंद्र यादव, उपाध्यक्ष आलोक राजपूत, उपाध्यक्ष नवीन शर्मा, संगठन मंत्री उपेंद्र कुमार शर्मा, संगठन मंत्री रोहित यादव, संगठन मंत्री सुब्रत कुमार राजपूत, संगठन मंत्री आदित्य कुमार राजपूत, मंत्री सर्वेश पोरवाल, मंत्री ऋषि राजपूत, मंत्री आरिफ अहमद, मंत्री शिवम शर्मा, मंत्री संजीव राजपूत को पदभार सौपा गया।इस कार्यक्रम के संयोजक नवनिर्वाचित वरिष्ठ महामंत्री सुंदरलाल द्वारा की गई व्यवस्था को सभी ने सराहा, सुंदर आयोजन के लिए जिला के पदाधिकारीओं के साथ-साथ जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने अच्छे कार्यक्रम को संयोजित करवाने के लिए नव निर्वाचित वरिष्ठ महामंत्री सुंदरलाल की जमकर तारीफ की। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतीत मंडल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एमपी सिंह तोमर, जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान, जिला वरिष्ठ महामंत्री हरि गोपाल शुक्ला, जिला महामंत्री रमेश यादव (किल्ली प्रभारी), जिला महामंत्री रविकांत मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष लालजी पोरवाल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष लतीफ खान मंसूरी, जिला मीडिया प्रभारी/जिला उपाध्यक्ष बृजेश पोरवाल, जिला उपाध्यक्ष अभिषेक दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष सदन पोरवाल, महिला जिला अध्यक्ष सुनीता कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष वीना चौहान, अंजू वर्मा, मिथलेश कुशवाहा, सुनीता श्रीवास्तव, उद्योग मंच अध्यक्ष मेजर पांडे (मेला मालिक), जिला संगठन मंत्री अवधेश कुमार दुबे,अनुराग वर्मा, जिला मंत्री अनिल यादव, इश्तियाक कुरैशी,चितभवन संरक्षक करुणेश मिश्रा, अध्यक्ष इंद्रवीर पाल, अनिल यादव छोटू, युवा कोषाध्यक्ष अमित पोरवाल (बसरेहर) सहित अन्य व्यापारियों की उपस्थिति रही।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने किया नई इकाई किल्ली का गठन

