
कलेक्टर एवं नगर परिषद मालनपुर अध्यक्ष ने टेवा एपीआई इंडिया प्रा.लि. द्वारा बनाई गई तीन ओपन जिम का किया लोकार्पण
भिण्ड 13 जून 2025/कलेक्टर भिण्ड श्री संजीव श्रीवास्तव एवं नगर परिषद मालनपुर अध्यक्ष श्रीमती रायश्री किरार ने टेवा एपीआई इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मालनपुर द्वारा जनहित एवं सामुदायिक कल्याण की भावना के अंतर्गत बनाई गई तीन ओपन जिम का लोकार्पण किया। यह ओपन जिम, कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) परियोजना के अंतर्गत स्थापित किया गया है, जिसका…