इटावा-पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी संगठन जिलाध्यक्ष अरुण कुमार अन्नू गुप्ता के नेतृत्व में जनपद भर में ‘सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है ।इसी क्रम में रोडवेज बस स्टैंड पर भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता के नेतृत्व में व अभियान संयोजक व कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया के संयोजन में पार्टी पदाधिकारियों ने स्वच्छता के महत्व को समझाने के उद्देश्य हेतु श्रमदान किया।कचहरी परिसर में प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व व कृतित्व आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य मानवेन्द्र सिंह चौहान व भाजपा जिलाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर संयुक्त जिला चिकित्सालय में युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ सौरभ दीक्षित के संयोजन में आयोजित रक्तदान शिविर तथा 100 शैया विंग में पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजवर्धन सिंह भदौरिया के संयोजन में आयोजित चिकित्सा शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी मानवेन्द्र सिंह चौहान व भाजपा जिलाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी मानवेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 75 वां जन्मदिवस है। गुजरात के मेहसाणा जिले के एक छोटे से गांव बड़नगर से शुरू हुई उनकी जीवन यात्रा में आए तमाम उतार-चढ़ाव के बीच अपनी लगन, निष्ठा, परिश्रम, त्याग, दृढ़ इच्छाशक्ति और राष्ट्रप्रेम के चलते वे भारतीय राजनीति की धुरी बन चुके हैं।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने पीएम नरेंद्र मोदी को उनके 75 वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि वे आज सिर्फ भारत के प्रधानमंत्री के रूप में ही नहीं जाने-पहचाने जाते, वरन आज वे विश्व के अग्रणी शीर्ष नेताओं में शुमार हो चुके हैं। नरेन्द्र मोदी का जीवन संघर्ष की गाथा से भरा हुआ है, वस्तुत: वे संघर्षो की उपज हैं। वे ऐसे तपे-तपाए जननेता हैं, जिनमें कुंदन की कठोरता भी है और चंदन की शीतलता भी विद्यमान है।
कार्यक्रम का कुशल संचालन जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी ने किया।कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद रघुराज शाक्य, प्रेमदास कठेरिया, जिला महामंत्री प्रशांत राव चौबे, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनीता गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि हरि नारायण वाजपेयी, जिलाधिकारी शुभ्रान्त शुक्ला, एसएसपी ब्रजेश श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बृजेन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष शिवकिशोर धनगर, रजत चौधरी, ब्लॉक प्रमुख गणेश राजपूत, राहुल राजपूत, युवा मोर्चा अध्यक्ष संजू चौधरी, अशोक चौबे,जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, समीर सक्सेना, सतेंद्र राजपूत, बासु चौधरी, अभिषेक मिश्रा, सनी शर्मा, विमलेश शाक्य, अंकित सैनी, वैभव दुबे, सार्थक सक्सेना, विकास भदौरिया, रॉकी भदौरिया, मोनू चौहान, प्रीति दुबे, प्रमिला पालीवाल, सोनिया चक, नीतू नारायण मिश्रा सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का मनाया जन्मदिन सेवा पखवाड़ा का किया आयोजन-जिलाध्यक्षअन्नू गुप्ता
