विश्व प्रसिद्ध रामलीला महोत्सव की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारी संग बैठक संपन्न

सवंतनगर/इटावा। आगामी विश्व प्रसिद्ध रामलीला महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को लंका भवन स्थित मंच पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में एडीएम अभिनव रंजन, एसपी सिटी अभिनव त्रिपाठी, एसडीएम कुमार सत्यमजीत, सीओ आयुषी सिंह, थाना प्रभारी संजय सिंह, एसडीओ आनंदपाल सिंह और जेई कौशल पांडे सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।बैठक में रामलीला समिति के अध्यक्ष हीरालाल गुप्ता, प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू, उपप्रबंधक ठाकुर अजेन्द्र सिंह गौर पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखबार सहित समिति के पदाधिकारीगण, व्यापारी प्रतिनिधि और नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।रामलीला मंचन की रूपरेखा, कलाकारों की तैयारी, झांकियों और धार्मिक कार्यक्रमों के क्रम निर्धारण पर विस्तार से चर्चा हुई।
मंच सज्जा, ध्वनि व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था और दर्शकों के बैठने की सुविधाओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए।नगर पालिका को समय रहते मैदान की साफ-सफाई और पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश मिले।एसडीएम कुमार सत्यमजीत ने निर्देश दिया कि पुलिस विभाग रामलीला स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखे।सीओ आयुषी सिंह ने कहा कि मेले के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।राजीव माथुर ने सुझाव दिया कि कोतवाली चौराहा और अन्य बड़े चौराहों पर जाम से बचने के लिए होमगार्ड की नियमित ड्यूटी लगाई जाए।प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू ने कहा कि समिति नगर की परंपरा और आस्था को बनाए रखते हुए बेहतर मंचन और व्यवस्थाओं के लिए संकल्पबद्ध है।व्यवस्थापक ठाकुर राजेंद्र सिंह गौर ने बताया कि इस वर्ष भी रामलीला का आयोजन परंपरागत ढंग से भव्य और आकर्षक रूप में किया जाएगा।
इस दौरान कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता अन्नू कार्यकारिणी सदस्य – राजीव माथुर, अनिल गुप्ता, राजकमल गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता (एडवोकेट), डॉ. स्वराज प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ. पुष्पेंद्र पुरवार, विनय पांडेय, निखिल गुप्ता, रतन पांडेय, पंडित रामकिशन दुबे व्यास, कृष्ण पाल सिंह भदौरिया बैठक के दौरान अष्टधातु से निर्मित मुकुट भी अवलोकन के लिए रखे गए, जिन्हें देखकर उपस्थित लोग भावविभोर हो उठे।

Please follow and like us:
Pin Share