
लोगों में दहशत, लिफ्ट गिरने से मौत के बाद ये है पारस का नजारा
गुरुवार शाम को दिल्ली के सटे नोएडा सेक्टर 137 के पारस टिएरा सोसायटी में लिफ्ट के अचानक टूट जाने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. दरअसल इस सोसायटी के टॉवर 24 की लिफ्ट में एक बुजुर्ग महिला किसी काम से लिफ्ट से नीचे उतर रही थी. तभी अचानक लिफ्ट खराब हो गई. अचानक…