ग्वालियर, 17 जुलाई 2025/जिले में खनिज पदार्थो के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इस कदी में
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है। इस दौरान खनिज गिट्टी से भरे दो डंपर ग्राम बिलौआ में और एक डंपर सिरोल थाना क्षेत्र में पकड़े गए, जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में खड़ा कर लिया गया है। पकड़े गए तीनों वाहनों पर मध्यप्रदेश अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण निवारण नियम 2022 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।
इस संयुक्त कार्रवाई में सहायक खनिज अधिकारी श्री राजेश कुमार गंगेले एवं घनश्याम यादव ने पुलिस बल के साथ मिलकर कार्यवाही की। इन डंपरों पर लगभग 9,50,000 रूपये से अधिक की अर्थदंड राशि प्रस्तावित की जाएगी।
खनिज विभाग द्वारा यह अभियान सतत जारी रहेगा ताकि जिले में अवैध खनन गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके
अवैध खनन व परिवहन पर बड़ी कार्रवाई 3 डंपर जब्त, 9.5 लाख का अर्थदंड प्रस्तावित
