इटावा- दि डायरी ऑफ मणिपुर फ़िल्म की शूटिंग के लिए इटावा पहुंची अभिनेत्री मोनालिसा का जनपद के यमुना पुल पर फ़िल्म निर्माता धीरेन्द्र चौबे, भाजपा जिला महामंत्री प्रशांत राव समेत हजारों लोगों ने फूल मलाओं से लादकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
प्रयागराज महाकुम्भ से वायरल हुईं मोनालिसा जो अब एक अभिनेत्री के रूप में निखर कर सामने आयी हैं और इटावा में इनकी पहली फ़िल्म दि डायरी ऑफ मणिपुर का पहला शूट 19 जुलाई से शुरू होगा। आज जब मोनालिसा इटावा पहुंची जहां उनके फैन व सैकड़ों प्रशंसकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। अपने स्वागत से गदगद होकर अभिनेत्री मोनालिसा ने अपने प्रशंसकों सहित फैन का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पल्लव चतुर्वेदी, रोहन चतुर्वेदी, आकाश त्रिपाठी, श्रेय मिश्रा, सुनील परमार, श्याम चौधरी, सिकंदर, शिवपाल सिंह समाजवसेवी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे
इटावा मे फ़िल्म की शूटिंग के लिए आईं अभिनेत्री मोनालिसा का हुआ जोशीला स्वागत
