
जैसवाल जैन परिषद कराएगी गिरनार पर्वत की बंदना, श्रीमहावीरजी में आचार्यश्री वसुनंदी महाराज के सान्निध्य में हुई घोषणा
श्रीमहावीरजी (मनोज जैन नायक)- जैसवाल जैन उपरोचियां समाज की सेवाभावी संस्था जैसवाल जैन परिषद दिल्ली ने सजातीय बंधुओं को श्री गिरनार पर्वत की बंदना कराने की घोषणा की है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिवस अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीरजी में अभिक्षण ज्ञानोपयोगी आचार्यश्री वसुनंदी जी महाराज ससंघ के पावन सान्निध्य में इस आशय की घोषणा की…