इटावा-श्री कायस्थ सभा आलमपुरा के सभागार में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी डा. जयचंद भदौरिया थे तथा अध्यक्षता राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अध्यक्षता डा. दीपक सक्सेना की। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रबन्धक डा. कुलदीप सक्सेना व महामंत्री दीप बिसारिया ने किया।
नवनियुक्त अध्यक्ष हर स्वरूप सक्सेना का स्वागत एवं सम्मान समिति ने किया गया। इस मौके पर डा. जय चन्द्र भदौरिया ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त कायस्थ समाज ही नहीं समस्त समाज के न्यायधीश हैं।डा. दीपक सक्सेना ने कहा कि समिति में कोई विवाद नहीं है। भविष्य में वह विद्यालय के सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे।नवनियुक्त प्रबन्धक डा. कुलदीप सक्सेना ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि समिति द्वारा सर्वसम्मति से जो बड़ी जिम्मेदारी सौपी गई है उस का पूरी निष्ठा से निर्वाहन करेंगे और विद्यालय में पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे । संचालन ललित सक्सेना ने किया समारोह में केके सक्सेना प्रबंधक मिश्री लाल मांटेसरी स्कूल, दिव्यांश सक्सेना, बुद्ध प्रकाश श्रीवास्तव, आनन्द सरवाही , रजत शहमीरी, आशुतोष सक्सेना, नितिन आनंद, विवेक सक्सेना , रवींद्र श्रीवास्तव, शशिबिंदु सक्सेना, पवन श्रीवास्तव ने सहयोग प्रदान किया
कायस्थ सभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ सम्मान

