करनपुरा जैन मंदिर में आज होगा नववर्ष आयोजन, ‘आदि बाबा के नाम’ भजन संध्या

इटावा-शहर के श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, करनपुरा में नववर्ष के उपलक्ष्य में धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला के अंतर्गत 31 दिसंबर को ‘नववर्ष की शाम—आदि बाबा के नाम’ भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर दिनभर धार्मिक अनुष्ठान एवं भक्ति कार्यक्रम संपन्न होंगे।
पंडित मनीष जैन शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 दिसंबर (बुधवार) को प्रातःकाल श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा एवं पूजन, साथ ही अखंड णमोकार महामंत्र का पाठ किया जाएगा। सायंकाल 7 बजे से गुरु भक्ति नृत्य के साथ महाआरती एवं भजन संध्या का आयोजन होगा।इसके पश्चात 1 जनवरी (गुरुवार) को प्रातः 7 बजे श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा एवं कुंडलपुर बड़े बाबा विधान का आयोजन किया जाएगा। इस विधान में संगीतकार गौरव एंड पार्टी, भरतपुर (राजस्थान) द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी।मंदिर समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। मंदिर कमेटी ने समस्त श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे समय पर पहुंचकर कार्यक्रम में सहभागी बनें और धर्मलाभ प्राप्त करें।

Please follow and like us:
Pin Share