भिण्ड 30 दिसम्बर 2025/ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार पैन इंण्डिया इनवायरोमेंट लीगल लिट्ेसी एण्ड कम्यूनिटी प्रोटेक्शन इनटेटिव टायटल्ड ‘‘प्रोटेक्ट टूडे, सियोर टुमारो’’ के अंतर्गत श्री के.एस. बारिया, प्रधान जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड के आदेशानुसार एवं सुश्री अनुभूति गुप्ता, न्यायाधीश/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड के कुशल मार्गदर्शन में ‘ग्राम पंचायत विलाव’ जिला भिण्ड में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम मुख्य रूप से देवेश शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, जि.वि.से.प्रा. भिण्ड की अध्यक्षता मंे आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में पैन इंण्डिया इनवायरोमेंट लीगल लिट्ेसी एण्ड कम्यूनिटी प्रोटेक्शन इनटेटिव टायटल्ड ‘‘प्रोटेक्ट टूडे, सियोर टुमारो’’ के माध्यम से प्रारंभ पहल के बारें में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदाय की गई एवं कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणजन को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया तथा उनमें यह विचार एवं भावना विकसित करने का प्रयास किया गया कि स्वस्थ रहने के लिए पर्यावरण की रक्षा करना कितना जरूरी है। जिस जगह हम रहते हैं, वहां पर्यावरण से जुड़ी हर चीज की देखभाल करना हर व्यक्ति का कर्तव्य होता है इसलिए हमें वृक्षों के काटने पर रोक लगानी चाहिए एवं समय-समय पर वृक्षारोपण करते रहना चाहिए। इसके अतिरिक्त उपस्थित ग्रामीणजन को निःशुल्क विधिक सहायता, नेशनल लोक अदालत, मध्यस्थता योजना आदि नालसा एवं सालसा की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारें में जानकारी दी गई। उक्त अवसर पर श्री राजकुमार दुबे सरपंच, श्री शेर सिंह यादव, सचिव, श्रीमती पूनम शर्मा, सह सचिव एवं श्री ब्रजेन्द्र कुमार, श्री आकाश पीएलव्ही भिण्ड उपस्थित रहे।

