फिरोजाबाद के पद्मप्रभ जिनालय में 31 दिसंबर को होगा भजन संध्या का आयोजन, “एक शाम पद्मप्रभ के नाम”

फिरोजाबाद -शहर पद्मप्रभू जिनालय, न्यू तिलक नगर पर नववर्ष के उपलक्ष्य में धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला के अंतर्गत 31 दिसंबर सुबह श्री भक्तांबर विधान का आयोजन किया जाएगा और सायंकालीन सभा में एक शाम पद्मप्रभ जी के नाम’ भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर दिनभर धार्मिक अनुष्ठान एवं भक्ति कार्यक्रम संपन्न होंगे। विधानाचार्य पं अनुराग जैन शास्त्री रहेंगे।कार्यक्रम संयोजक अजय कुमार जैन सिंघई ने बताया कि 31 दिसंबर (बुधवार) को प्रातःकाल श्रीजी का अभिषेक,
शांतिधारा एवं पूजन, साथ ही श्री भक्तांबर विधान किया जाएगा। मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष दिनेश जैन मामा स्वीट्स ने बताया कि सायंकाल 7 बजे से गुरु भक्ति नृत्य के साथ महाआरती एवं भजन संध्या एक शाम पद्मप्रभ के नाम पार्श्व गायक विवेक जैन आगरा द्वारा आयोजन किया जाएगा।
मंदिर समिति के प्रबंधक यश जैन ने बताया कि 1 जनवरी (गुरुवार) को प्रातः 7 बजे श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा एवं पद्म प्रभू विधान का आयोजन किया जाएगा। इस विधान में संगीत पार्टी, विद्यम म्यूजिकल ग्रुप आगरा द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी।मंदिर समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। मंदिर कमेटी ने समस्त श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे समय पर पहुंचकर कार्यक्रम में सहभागी बनें और पुण्य का संचय करें।*

Please follow and like us:
Pin Share