नुमाइश प्रदर्शनी के तत्वावधान में सदर विधायक ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

इटावा- जनपद प्रर्दशनी के तत्वावधान में जीआईसी मैदान पर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया ने किया आज पहला मैच एस एम जी आई और लखनऊ की टीम के मध्य हुआ, कार्यक्रम संयोजक इटावा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सर्वेश सिंह चौहान ने सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का शाल , माल्यार्पण और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर नुमाइश कमेटी के जनरल सेक्रेटरी एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव और जिला क्रीड़ा अधिकारी सर्वेन्द सिंह चौहान का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिला कर परिचय प्राप्त किया । जनपद प्रदर्शनी एवं इटावा महोत्सव के तत्वाधान में आयोजित ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट संयोजक- ईसीए अध्यक्ष सर्वेश सिंह चौहान ने बताया कि इस टूर्नामेंट में ऑल इंडिया की 12 टीमें प्रतिभाग़ करेगी।। जिसमें इटावा की यूथ क्रिकेट अकादमी और SMGI क्रिकेट क्लब और ऑल इंडिया की कानपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, अलीगढ़, नोएडा,दिल्ली , प्रयागराज,फिरोजाबाद, लखनऊ की टीमें प्रतिभाग़ करेंगी।
टूर्नामेंट में विजेता टीम को ₹100000 की नगद धनराशि और उपविजेता टीम को 51000 की नगद धनराशि दी जाएगी साथ ही मैन ऑफ द सीरीज में ₹11000 की धनराशि और बेस्ट बॉलर को 5100 की नगद धनराशि दी जाएगी। साथ ही अन्य आकर्षक पुरस्कार भी दिये जाएगे । उद्घाटन के दौरान व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष आलोक दीक्षित, इरशाद मेव, कामिल कुरैशी, हाजी शेख आफताब, रियाज अब्बासी, सुनील कुशवाहा, धर्मेन्द्र यादव, आफताब भाई, शंशाक पाठक, गुलजार अहमद गामा , चित्रा परिहार, श्याम चौधरी सहित आयोजक मंडल के लोग मौजूद रहे। उद्घाटन मैच में एस एम जी आई ने लखनऊ की टीम को हराया

Please follow and like us:
Pin Share