Headlines

नर्सिंग डे पर सेवा और समर्पण को मिला सम्मान” जैन मिलन महिला चंदना शाखा की प्रेरणादायक पहल

12 मई, अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग डे के पावन अवसर पर जैन मिलन महिला चंदना शाखा द्वारा विवेकानंद हॉस्पिटल के समस्त नर्सिंग स्टाफ को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में नर्सिंग स्टाफ को तिलक कर मिठाई खिलाई गई तथा उपहार भेंट किए गए, ताकि उनके निःस्वार्थ सेवा भाव, करुणा और मानवता के प्रति समर्पण के लिए आभार प्रकट किया जा सके। संस्थापिका नीतू जैन पहाड़िया ने कहा”विवेकानंद हॉस्पिटल द्वारा हमारी संस्था के आग्रह पर कई बार स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया है, जिनमें नर्सिंग स्टाफ की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है। इसीलिए आज उन्हें सम्मानित कर आभार प्रकट करना हमारा कर्तव्य है।” शाखा अध्यक्ष सुनीता जैन ने कहा”नर्सिंग स्टाफ केवल चिकित्सकीय सेवा ही नहीं देते, वे मरीजों को परिवार जैसा स्नेह, सहानुभूति और संबल भी प्रदान करते हैं। समाज की ओर से उनका सम्मान हमारी सच्ची कृतज्ञता है।”यह आयोजन सेवा, संवेदना और सहयोग के प्रति समर्पण को नमन करने का एक विनम्र प्रयास रहा, जो समाज में सकारात्मकता और सराहना का संदेश देता है।”हमें गर्व है उन सभी नर्सिंग स्टाफ पर जो हर दिन मुस्कान और उम्मीद लेकर आते हैं, और दर्द में ढांढस बनकर साथ निभाते हैं।”इस अवसर पर उपस्थित रहीं- नीतू जैन पहाड़िया, सुनीता जैन, अलका जैन, रूबी जैन, अंजू जैन, मोनी जैन, अनीता जैन, अर्चना जैन, राखी जैन विवेकानंद हॉस्पिटल से डॉ. मयंक श्रीवास्तव सहित अन्य चिकित्सक एवं स्टाफ भी इस अवसर पर मौजूद र

Please follow and like us:
Pin Share