इटावा -समाजवादी पार्टी सपा के जिला अल्पसंख्यक विभाग ने संगठनात्मक बदलाव करते हुए नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की। जिलाध्यक्ष फरहान शकील की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई प्रमुख पदों पर नए चेहरों को ज़िम्मेदारी सौंपी गई, जिससे पार्टी की स्थानीय इकाई को मजबूती देने का प्रयास किया गया आशिया खान इटावा विधानसभा अध्यक्ष इमरान मोहम्मद जिला उपाध्यक्ष
फैसल खान जिला सचिव जिलाध्यक्ष फरहान शकील ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह निर्णय पार्टी के संगठनात्मक विस्तार और सामाजिक न्याय के मिशन को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा आशिया खान, इमरान मोहम्मद और फैसल खान की नियुक्ति से हमारी टीम को नई ऊर्जा मिलेगी। ये सभी कार्यकर्ता समाजवादी विचारधारा के प्रति समर्पित हैं और जिले में पार्टी की गतिविधियों को गति देंगे।
नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष आशिया खान ने कहा कि वह महिलाओं और युवाओं के मुद्दों पर विशेष ध्यान देंगी। इमरान मोहम्मद ने जिला उपाध्यक्ष के रूप में संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया, जबकि नए जिला सचिव फैसल खान ने पार्टी के कार्यक्रमों को जमीनी स्तर तक पहुँचाने का वादा कियाइस नियुक्ति से सपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया। उम्मीद जताई जा रही है कि नई टीम आगामी चुनावों में पार्टी की स्थिति मजबूत करेगी और अल्पसंख्यक समेत सभी वर्गों के बीच समाजवादी नीतियों को प्रभावी ढंग से रखेगी
समाजवादी पार्टी की इकाई में नई टीम गठित फरहान शकील ने किए सौंपी जिम्मेदारी
