इटावा- आगामी त्योहार एवं आरक्षी ना0पु0 सीधी भर्ती-2023 में चयनित अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण हेतु जे0टी0सी0/आर0टी0सी0 की तैयारी के सम्बन्ध में पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर, जोगेन्द्र कुमार द्वारा जनपद भ्रमण कार्यक्रम हेतु इटावा पहुँचकर पुलिस लाइन स्थित आरटीसी बैरक, मैस, जिम, शौचालय, पीटी गोदाम, क्लास रूम, आरओ वाटर इत्यादि का निरीक्षण किया गया तदोपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार तथा पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार मे गोष्ठी आयोजित की गयी । गोष्ठी के दौरान आगामी त्योहार एवं आरक्षी ना0पु0 सीधी भर्ती-2023 में चयनित अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण हेतु जे0टी0सी0/आर0टी0सी0 की तैयारी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । थाना कोतवाली का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी कार्यालय, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी आवास, भोजनालय सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण कर संबंधित प्रभारी से समस्याओं के बारे में जानकारी कर उनके त्वरित निस्तारण तथा अभिलेखों के सुव्यवस्थित रखरखाव एवं थाना परिसर की साफ सफाई व सौंदर्यीकरण हेतु निर्देशित किया गया ।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा सत्यपाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभयनाथ त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध सुबोध गौतम, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना व शाखा प्रभारी उपस्थित रहें ।
आरक्षी ना0पु0 सीधी भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण जे0टी0सी0/आर0टी0सी0 की तैयारी के सम्बन्ध में परखीं व्यवस्थाएं
