फिरोजाबाद- नगर चन्द्रनगर में एक नवीन जिन मंदिर के निर्माण का सपना साकार करने हेतु एक नई कार्यकारणी का गठन स्थानीय निवासियों द्वारा दिनेश कुमार जैन (मामा स्वीट्स) के निज-निवास पर विमलेश कुमार जैन(सिंघई) की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक का शुभारंभ यश जैन द्वारा मंगलाचरण से किया गया।
न्यू तिलक नगर में मंदिर बनवाने हेतु प्रयासरत मनीष जैन द्वारा बैठक में उपस्थित सभी महानुभावों को मन्दिर जी के निर्माण के सम्बंध में जानकारी दी गई।बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य जनों की उपस्थिति व सर्वस्वीकृति से भारतीय खरौआ जैन महासमिति, संभाग फिरोजाबाद के महामंत्री पंकज जैन (LIC) एवं कोषाध्यक्ष संजीव कांत जैन ‘संजू’ को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया।दोनों चुनाव अधिकारियों द्वारा चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।
बैठक में उपस्थित सभी महानुभावों की सहमति से अध्यक्ष महेश चन्द्र जैन महामंत्री विमलेश कुमार जैन (सिंघई) कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार जैन (मामा स्वीट्स) ऑडिटर बृजेश कुमार जैन प्रबंधक मनीष जैन उप-प्रबंधक विकास जैन ‘रपरिया’ व यश जैन एवं मीडिया प्रभारी, अर्पित जैन ‘ ‘गोहियले’ को निर्विरोध निर्वाचित किया गया।एवं नव-निर्वाचित समिति का न्यू तिलक नगर जैन समाज द्वारा तिलक, पीत दुप्पटा, माला, साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। विकास जैन ‘रपरिया’ द्वारा सभी लोगों का तिलक व पीत दुपट्टा पहना कर स्वागत व अभिवादन किया गया।बैठक में रामबाबू जैन, मदन मोहन जैन, प्रवीण जैन,सुरेश चंद्र जैन, कमलेश जैन, अजय जैन, सुनील जैन, सनी जैन (HDFC) नरेंद्र जैन, विनीत जैन, संस्कार जैन, यशु जैन आदि समाज के गणमान्य जन उपस्थित रहे।
फिरोजाबाद के न्यू तिलक नगर मंदिर की कार्यकारणी का हुआ गठन
