Headlines

त्रय स्वर्ण कलशारोहण एंव ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न

अति प्राचीन 1008 नेमिनाथ जिनालय बजरिया बाजार भिण्ड मे आचार्य 108 सुबल सागर जी महाराज संघस्थ द्वय मुनि श्री के सानिध्य मे एवं प्रशान्त मुनि 108 विनय सागर की प्रेरणा से
त्रय स्वर्ण कलशारोहण एंव ध्वजारोहण का कार्य सम्पन्न हुआ*
दिनांक 19-03-25 दिन बुधवार से प्रारंभ हुये बहुप्रतीक्षित मांगलिक कार्यक्रम में याग मंडल विधान के पूर्व श्री दिगम्बर जैन परमागम मंदिर महावीर चौक से त्रय स्वर्ण कलश एंव घट कलश शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गौ से भ्रमण करते हुए 1008 नैमिनाथ जिनालय बजरिया मंदिर पहुँची जिसमें तीन बग्घियौ पर स्वर्ण कलश दातार श्रीमान लाला वीरसैन जैन सर्राफ बरोही परिवार श्रीमान उत्तम चंद्र जैन खण्डा रोड बरोही श्रीमान ठाकुर सुमनकान्त जैन अनिल जैन पी सी (सर्राफ)परिवार कलश सहित एंव 16 अन्य लघु कलश दातार समाज अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार जैन अतिशय क्षेत्र पावई संरक्षक प्रमोद जैन कार्याध्यक्ष विजय जमसारा आडीटर राजीव जैन कोषाध्यक्ष प्रमोद जैन विरला सीमेंट युवा समाज सेवी सोनल जैन पत्रकार पंकज जैन राजकुमार जैन नरेंद्र एम्बुलेंस सचिव आनंद एल आई सी अनिल रिदौली अमित जैन जैन संस महिला मण्डल स्नेह लता मंजू जैन (अध्यक्ष) अर्चना जैन कोमल जैन सारिका जैन सहित अनेकानेक साधर्मी बंधु शोभायात्रा के साथ कार्य क्रम स्थल नैमिनाथ मंदिर पहुंचे
इस अवसर मूर्धन्य विद्वान श्रीमंत पवन दीवान द्वारा मंत्रोच्चारण के माध्यम से मण्डल पर 250 अर्घ समर्पित कर याग मण्डल विधान कर त्रय स्वर्ण कलश एंव सोलह लघुकलश शुद्धि का कार्य सम्पन्न कराया गया
ध्वजारोहण का पुण्यांण्वंदी पुनीत कार्य श्रीमती विमला देवी धर्मपत्नी श्री उत्तम चंद्र जैन बरोही,शुभाष चन्द्र दिनेश जैन प्रमोद बिरला सीमेंट,बीना जैन धर्म पत्नी प्रमोद जैन सर्राफ अकलौनी पुण्याजर्क परिवार द्वारा किया गया
दो दिवसीय कार्यक्रम के अल्पाहार, पूर्णाहार एंव अंतिम दिन सकल दिगम्बर जैन समाज का वात्सल्य भोज शुभाष चन्द्र जैन दिनेश जैन प्रमोद जैन (बिरला सीमेंट)सीमेंट की ओर से किया गया
भव्य से भव्यतम बनने जा रहे जिनालय के लिए किये जा रहे कांच के कार्य के लिए भी अनेक साधर्मी बंधुऔ ने सहयोग करने की स्वीकृति प्रदान की
मंदिर जी को जगमगाने के लिए एक विशेष झूमर स्वर्गीय श्री मुन्नीलाल जैन -स्वर्गीय श्रीमती कुसुम जैन की स्मृति में पुत्रगण अनिल जैन प्रमोद जैन अरूण जैन नवीन जैन फ्रीगंज पुलावली पुण्याजर्क परिवार की ओर से भैंट किया गया
कार्यक्रम में दिल्ली ग्वालियर कुरावली मैंहगांव गोरमी सहित अनेकानेक श्रद्धालुऔ ने शामिल होकर सातिशय पुण्य अर्जित किया
अंत में गोलालारिय समाज सेवा समिति रजिस्टर्ड द्वारा पुण्याजर्क परिवारौ एंव विनय सागर जी महाराज के चातुर्मास समिति को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

Please follow and like us:
Pin Share