ग्वालियर – ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के मार्गदर्शन में ग्वालियर जिले में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को संचालित किया जा रहा है ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी / सक्षम प्राधिकारी अधिकारी पीसी एवं पीएनडीटी एक्ट ग्वालियर डॉ.सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार दिनांक 24.05.2025 को पीसी एवं पीएनडीटी एक्ट जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें नवीन एवं नवीकरण हेतु अल्ट्रासोनोग्राफी सेन्टरो से प्राप्त आवेदनो पर चर्चा की गई एवं अल्ट्रा सोनोग्राफी सेंटरो के निरीक्षण नियमित हों के साथ अन्य पीसी एवं पीएनडीटी एक्ट के तहत महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई साथ ही बेटी -बेटा में अन्तर एवं भेदभाव को समाप्त करने के उद्देश्य से जिले में पीसी एवं पीएनडीटी एक्ट के तहत जागरूकता की गतिविधियों हों ताकि आमजन पी सी एवं पीएनडीटी एक्ट की जानकारी हो , जिन ब्रांड एंबेसडर बेटियों का चयन हुआ है उनका शीघ्र ही परिचय एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा ताकि ये ब्रांड एम्बेसडर बेटियां बेटी -बेटा के अन्तर को समाप्त करने हेतु आमजन एवं स्कूलों एवं कालेजों में छात्रों/ छात्राओं को जागरूक करेंगी।
बैठक में डॉक्टर ज्योति बिंदल (वीडियो कालिंग के माध्यम से जुड़ीं ), डॉ.बिन्दु सिंघल ( आमंत्रित सदस्य ), डॉ.स्वैच्छा दण्डोतिया (सभापति) पीसीपीएनडीटी एक्ट जिला सलाहकार समिति तथा अन्य समिति सदस्य , डॉ. दीपाली माथुर डीएचओ -1, डॉ.श्रीमती वंदना शर्मा, श्री पवन कुमार शर्मा एडीपीओ, डॉ.हरेन्द्र सिंह, डॉ.मनोज सैमिल के अलावा जिला जिला मीडिया अधिकारी श्री आई.पी.निवारिया व शाखा प्रभारी श्री संजय जोशी उपस्थित थे ।
ग्वालियर में पीसी एवं पीएनडीटी एक्ट जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
