इटावा- शहर के मैनपुरी फाटक अड्डा जालिम पर 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ चल रहा है इस भागवत कथा के आयोजक अड्डा जालिम शिवनगर वासी हैं तथा इस भागवत कथा वाचक राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता साध्वी रचना प्रणाम श्री वृंदावन धाम मथुरा द्वारा किया जा रहा है तथा इस कथा में परीक्षित सुमन देवी संतोष कुमार कुशवाह हैं। रविवार को श्रीमद भागवत कथा में महाभारत कथा,द्रोपदी चीर हरण कथा, शंकर विवाह का आयोजन किया गया। कथा के पश्चात शिव तांडव तथा शिव पार्वती झांकी का भी आयोजन किया गया। श्रीमद् भागवत कथा के दौरान बड़ी संख्या में श्रोतागण मौजूद रहे
महाभारत कथा तथा शिव तांडव में झूमे भक्तगण
