Headlines

जैन मिलन अरिहंत भिंड द्वारा परेड मंदिर भिंड में  श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर  में स्वल्पाहार का वितरण किया गया

जैन मिलन अरिहंत भिंड द्वारा पूज्य गुरुदेव आचार्य भगवन विद्यासागर जी एवं पूज्य आचार्य भगवन समय सागर जी महाराज के आशीर्वाद  निर्यापक श्रमण मुनि श्री सुधासागर जी महाराज की प्रेरणा से श्री दिगम्बर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर  के सहयोग से ग्रीष्मकालीन पूजन प्रशिक्षण शिविर भिंड में श्री 1008 चंद्र प्रभु दिगंबर जैन परेड मंदिर पुस्तक बाजार  भिंड बच्चों के लिए स्वल्पाहार वितरण का कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जैन मिलन अरिहंत अध्यक्ष अजित जैन सोनू द्वारा बताया गया कि बच्चों को संस्कारित करने के उदेश्य से धार्मिक  शिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ ही नैतिक तथा धार्मिक संस्कारों से परिचित कराया जाता है, शिविर में सांगानेर से पधारे विद्वान मयंक जैन और आयुष्मान जैन  द्वारा बच्चों के साथ-साथ महिलाओं को भी छहडाला तत्त्वार्थसुत्र , इष्टोपदेश  आदि ग्रंथो का अध्ययन कराया जा रहा है। शिविर में बच्चों को  प्रतिदिन स्वल्पाहार का भी वितरण कराया जा रहा है इसी क्रम में आज जैन मिलन अरिहंत भिंड द्वारा स्वल्पाहार वितरण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जैन मिलन के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अतिवीर सुनील जैन मेडीकल, क्षेत्रीय पाठशाला समिति की चेयरमैन श्रीमती सपना जैन, क्षेत्रीय धार्मिक कार्य समिति की चेयरमैन श्रीमती स्नेहलता जैन,मंदिर समिति के अध्यक्ष छेदीलाल जैन, मंत्री महेश पहाड़िया,कोषाध्यक्ष बसंत  जैन, मुकेश पवैया,पाठशाला समिति के अमरचंद जैन,क्षेत्रीय सद्भावना समिति की सहचेयरमैन श्रीमती सरला जैन, तीर्थ बचाओ अभियान समिति की सदस्य श्रीमती मीरा जैन, जैन मिलन अरिहंत के शाखा मंत्री विकास जैन, कोषाध्यक्ष अमन जैन,उदित जैन, रजत जैन तथा महिलाएँ और बच्चे उपस्थित र

Please follow and like us:
Pin Share