इटावा-रक्तदाता समूह की ओर से प. लक्ष्मी नारायण इंटर कॉलेज मनिकापुरा बाह रोड उदी में रक्तदान शिविर का आयोजन सैफई पीजीआई में भर्ती जरूरतमंदों के लिए किया गया।
शिविर में विभा चतुर्वेदी, अल्केश चौधरी, प्रखर तिवारी, इंजी. अमित मिश्रा, गौरभ गोयल, शिवम् चौधरी, सत्यम चौहान, और अनमोल चौधरी ने रक्तदान किया।मुख्य अतिथि डॉ आदित्य शिवहरे, हैड आफ़ डिपाटर्मेंट सैफई पीजीआई ब्लड बैंक,डॉ. ज्योति भारती, डॉ अर्पित, टैक्निकल स्टाफ मो. सलमान, प्रियका पाल काउंसलर पीजीआई ब्लड बैंक, कपिल दुबे, अवध किशोर, राजेश कुमार, विमलेश, उपस्थित रहे।
रक्तदाता समूह की ओर से डॉ इंदू मोहन तिवारी, सौरभ परिहार, और शरद तिवारी ने रक्तदान के प्रति बच्चों को जागरूक किया।
डॉ आदित्य शिवहरे ने रक्तदान ने कहा, कि यह न केवल एक मानव की सेवा है, बल्कि यह समाज के हर व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाने में सक्षम है। उन्होंने रक्तदान के लाभ के बारे में बताया। रक्तदान शिविर का आयोजन इस उद्देश्य के साथ किया गया कि जरूरतमंदों को समय पर रक्तदान मिल सकें, और रक्तदान की महत्वत्ता को समाज में फैलाया जा सकें.।
प्रियंका पाल ने बताया कि एक यूनिट ब्लड से चार जिंदगियों को बचाया जा सकता है। बच्चे राष्ट्र का भविष्य हैं और उन्हें अपने परिवारों वालों को भी जागरूक करने की आवश्यकता है।
शरद तिवारी ने बताया कि रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती है और लोगों को समय- समय पर हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। जिससे रक्त की कमी के आभाव में किसी मरीज की जान न जाए। रक्तदान करने से रक्तदाता के भी कई तरह की जांचें निःशुल्क होती है
रक्तदाता समूह ने मरीजों के लिए किया रक्तदान शिविर का आयोजन
