
ब्रह्मचारी राजेंद्र जैन दनगसिया सल्लेखना समाधि की ओर अग्रसर
मुरैना/अजमेर (मनोज जैन नायक) जैन साधक राजेंद्र जैन दनगसिया अजमेर की सल्लेखना परम पूज्य आचार्य श्री समयसागर महाराज के ससंघ सान्निध्य एवं कुशल निर्देशन में चल रही है । साधक ब्रह्मचारी राजेंद्र जैन ने अपने जीवन के अंतिम समय में संयम के मार्ग को स्वीकार करते हुए सल्लेखना व्रत ग्रहण किया है। परम पूज्य गुरुदेव…