व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में उठा शहर में जाम का मुद्दा

इटावा। व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक कलैक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में ए.डी.एम. अभिरंजन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
एस पी नगर अभय नाथ त्रिपाठी, सी.ओ. सिटी अभय नारायण राय, यातायात प्रभारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
ए.डी.एम.अभिरंजन श्रीवास्तव ने बताया जल्द ही शहर में अतिक्रमण अभियान चलाया जायेगा।नुमाइश चौराहा स्थित बच्चा पार्क में फ़ूड जॉन की स्थापना की जायेगी जहाँ ब्रांडेड खाने-पीने की चीजें उपलब्ध होगी।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन ने कहा शहर के प्रमुख मार्गों पर जाम की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है स्कूल जाने वाले बच्चे आए दिन जाम में फंसे रहते हैं जिसके कारण स्कूल देरी से पहुंचते हैं जाम की समस्या का शीघ्र निराकरण किया जाये।जिला प्रवक्ता इक़रार अहमद ने कहा भरथना चौराहे से भरथना रोड पर डिवाइडर बनाए गए हैं जिस पर कोई भी संकेतक नहीं लगा हुआ है आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं सड़क के किनारे लोगों ने टीनसेट लगाकर सड़क पर ही अतिक्रमण किया हुआ है जिसके कारण आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है इसको हटाया जाए। स्ट्रीट वेंडरों के लिये महानगरों की तर्ज पर हफ्ते के सातों दिन शनि बाज़ार,संडे बाज़ार,मंडे बाजार, बुध बाज़ार अलग अलग स्थानों पर लगाये जाने का प्रस्ताव रखा, जिससे अधिक लोगों को प्रत्येक दिन रोज़गार मिले। महिला जिला अध्यक्ष अर्चना कुशवाहा ने मांग की डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर लगवाए जाएं।महिला जिला प्रभारी सुशीला राजावत ने मांग रखी बस स्टैंड पर रोडवेज की बसें सड़क से सवारी भर्ती है जिससे सड़क पर जाम रहता है और व्यापारियों की दुकान दिखाई नहीं देती हैं, व्यापार प्रभावित हो रहा है सवारी बस स्टैंड के अंदर से भरी जानी चाहिए। पक्के बाग पर पुल के पास मरम्मत किये जाने की माँग की।महिला जिला महामंत्री वर्षा दुबे ने कहा कि शहर में स्पीड ब्रेकरों को मानक के अनुरूप बनाया जाए।गोष्ठी में जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन, जिला संरक्षक गणेश प्रसाद अग्रवाल,जिला मंत्री संजीव राजपूत, महिला जिला संरक्षक सुशीला राजावत महिला जिला अध्यक्ष अर्चना कुशवाहा महिला जिला महामंत्री वर्षा दुबे, पूजा श्रीवास्तव, रेनू शुक्ला, जिला मंत्री प्रिंस राठौर,अभिषेक जैन नगर मंत्री सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share