इटावा। भाजपा सरकार मनरेगा योजना को समाप्त कर इसका नाम वी.बी.जी राम जी करके मजदूरों के हक़ को समाप्त करने पर तुली हुई है। जिसके चलते भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के निर्देशन में जिला कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित ने जनपद के विकासखंड महेवा की ग्राम पंचायत इंद्रापुरम में मनरेगा बचाओ संग्राम चौपाल कार्यक्रम के तहत उपस्थित ग्रामीणों-मजदूरों को जागरूक करते हुए संबोधित किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार अपने गुजराती मित्रों को ध्यान में रखकर उन्हें लाभ किस तरह मिले इस पर कार्य करती है तथा आये दिन लोगों को गुमराह करती रहती है। इसी के चलते भाजपा सरकार ने मनरेगा योजना का नाम बदल कर विकसित भारत – गारंटी फॉर रोज़गार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण)’यानि वी.बी. जी राम जी कर दिया जो कि मज़दूरों के हक पर सीधा कुठाराघात है। जबकि ये कहते हैं कि हमने काम बढ़ा दिया है लेकिन यह नहीं बताते कि इसमें 60 से 40% का जो फांट कर दिया है उससे यह योजना आगे चलकर ख़त्म हो जाएगी और मज़दूर भुखमरी की कगार पर खड़ा हो जायेगा। “मनरेगा बचाओ” चौपाल सभा के इस कार्यक्रम में समाजसेवी धीरेन्द्र अवस्थी, राजपाल, दिनेश सिंह चंदेल, मान सिंह, राजेश सिंह चौहान, अजय पाल, प्रदीप द्विवेदी, प्रताप सिंह, शिशुपाल सिंह, शिव कुमार, रामशंकर चंद्र किशन, महेंद्र सिंह, बहादुर सिंह, जयपाल, अमन तिवारी, उमाकांत, विकास, अनुज, अंकित परिहार, बी.पी. सिंह, अनुज शर्मा, बृजेश कुमार, अंकुश कुमार, आयुष शर्मा, रमाकांत शर्मा, राज बहादुर, नंदलाल आदि सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कांग्रेस का “मनरेगा बचाओ संग्राम” गांव गांव तक पहुंचा।

