इटावा-पुलिस को बड़ी सफलता मिली प्रतिबंधित कफ सिरप की बिहार को तस्करी करने वाले 3 अभियुक्तों को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार, भारी मात्रा में कफ सिरप, नकदी, परिवहन में प्रयुक्त आयशर कंटेनर, 1 कार बरामद किया गया एसओजी/सर्विलान्स टीम एवं थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत भरथना चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जा रही थी । इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि गौरापुरा में 1 कंटेनर HR-38 AG-3172 खड़ा है जिसमें कुछ प्रतिबन्धित पदार्थ लोड है । सूचना पर तत्काल पुलिस टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुये गौरापुरा में जाकर देखा गया तो वहाँ कन्टेनर के पास खड़ी बिहार नम्बर की ग्रान्ड विटारा से 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया ।पकड़े गये अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि इस कन्टेनर मे जो कफ सीरप लोड है वह कफ सीरफ हमारी है तथा इस कन्टेनर को हम लोग बिहार ले जा रहे थे जो कि बिहार मे प्रतिबन्धित है लेकिन कन्टेनर के ड्राइवर ने कन्टेनर को बिहार ले जाते समय रास्ते से वापस लाकर यहां पर खडा कर दिया है ।सूचना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर, इटावा की उपस्थिति में तलाशी कराई गई ।जिसमें से कुल 40,000 प्रतिबन्धित कफ सिरप की बोतल एवं अभियुक्तों के कब्जे से कुल 4,35,000/- रूपये बरामद किये गये । उक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना फ्रेण्डस कालोनी पर मु0अ0सं0 20/2026 धारा 8/21/22 NDPS पंजीकृत किया गया ।
बरामद ट्रक एवं ग्रैड विटारा कार को अन्तर्गत धारा 207 एमवीएक्ट में सीज किया गया ।एसएसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में सीओ सिटी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर फ्रेंड्स कॉलोनी अमित मिश्रा, उप निरी सौरभ सिंह, उप निरी भारत सिंह, और एसओजी और सर्विलांस की टीम ने फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के गौरपुरा से बरामद किया
पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप की अवैध तस्करी का पर्दाफाश 3 तस्कर गिरफ्तार

