जसवंतनगर/इटावा-शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं जसवंतनगर विधायक शिवपाल सिंह यादव का जन्मदिन स्थित श्री रामकृष्ण मैरिज होम में बड़े ही हर्ष, उल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित हुए
इस अवसर पर समाजसेवी समाज वादी पार्टी नेता सुभाष गुप्ता ने विधायक शिवपाल सिंह यादव के चित्र पर केक काटकर उन्हें केक खिलाया तथा उपस्थित लोगों को मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंदों को कंबल, शाल एवं समाजवादी पार्टी का अगोछा वितरित कर सामाजिक सेवा का संदेश दिया गया।
जन्मदिन समारोह के दौरान समस्त पत्रकार साथियों का सम्मान भी किया गया, जिससे मीडिया जगत में सकारात्मक संदेश गया। इस अवसर पर सुभाष गुप्ता ने विधायक शिवपाल सिंह यादव के राजनीतिक एवं सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुभाष गुप्ता ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि “यदि पार्टी के कार्यकर्ता गरीब, कमजोर और जरूरतमंद वर्ग का सम्मान करें और उनकी हरसंभव सहायता करें, तो समाजवादी पार्टी की सरकार स्वतः बन जाएगी।”
उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि शिवपाल सिंह आम जनता से सीधे संवाद के लिए जनता दरबार आयोजित करें, जिसमे क्षेत्र के सपा नेता न हो वहाँ सिर्फ आम कार्यकर्ता हो जो अपनी बात कह सके ताकि गरीब और कमजोर वर्ग के लोग भी अपनी समस्याएं सीधे रख सकें और उन्हें न्याय मिल सके।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विनोद जैन, अनिल जैन, रघुवीर सिंह यादव, हनुमंत सिंह, राजीव माथुर सहित अनेक समाजसेवी, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जसवंतनगर विधायक शिवपाल सिंह यादव का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया

