अयोध्या में श्रीरामचंद्र जी के मंदिर स्थापना दिवस के दो वर्ष पूर्ण होने के पावन अवसर पर आज मानवता परिवार एवं टीम रोटी बैंक के संयुक्त तत्वावधान में गणेश मंदिर परिसर में श्रद्धा एवं सेवा भाव के साथ प्रसादी वितरण का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संगठन के सदस्यों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर सेवा कार्य में सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का उद्देश्य धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक समरसता और मानवीय मूल्यों को सुदृढ़ करना रहा।
उल्लेखनीय है कि मानवता परिवार द्वारा समय-समय पर सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों का आयोजन किया जाता रहा है। ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने, सेवा की भावना को बढ़ावा देने तथा जरूरतमंदों तक सहयोग पहुँचाने का महत्वपूर्ण माध्यम बनते हैं।
कार्यक्रम के अंत में प्रभु श्रीराम एवं भगवान गणेश से समाज में सुख, शांति, सद्भाव और सेवा भावना निरंतर बनी रहने की कामना की गई।
मानवता परिवार ने किया सेवा कार्य

