कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है : आस्था जैन

भिंड शहर की रहने वाली 31 वर्षीय युवती आस्था जैन ने अपनी मेहनत और लगन से एक नई मिसाल कायम की है। आस्था के पिता अशोक कुमार जैन की मृत्यु 1998 में हो गई थी तब आस्था की उम्र 4 वर्ष थी, आस्था अपने माता पिता की इकलौती संतान हैं,आस्था और उनकी कॉलेज की सहपाठी पवनजोत कौर ने 2016 में बीटेक करने के बाद व्यवसाय की शुरुआत एक मार्केटिंग कंपनी से की और उसके बाद 2022 में एक आयुर्वेदिक दवाओं की कंपनी आयुवा प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत क्रेडिट कार्ड की लिमिट (उधार) से की और पिछले वर्ष उनकी कंपनी ने 51.5 करोड़ का सफल व्यापार किया। 19 जनवरी को सोनी टीवी के लोकप्रिय बिज़नेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया में आस्था को आमंत्रित किया गया जहाँ उन्होंने अपने ₹51.5 करोड़ के सफल बिज़नेस आयुव्या और आई एम फ्रेश की शानदार पिच के साथ शार्क्स को आकर्षित किया । भिंड शहर से निकलकर राष्ट्रीय मंच तक पहुँचने वाली आस्था जैन की यह यात्रा न सिर्फ युवाओं बल्कि खासकर महिलाओं के लिए भी प्रेरणादायक है। आस्था ने कहा कि सही सोच, लगातार मेहनत और आत्मविश्वास के दम पर किसी भी स्तर पर सफलता हासिल की जा सकती है। भिंड की माटी मुझे सदैव ऊर्जा देती है, आस्था जैसे भिंड के युवाओं ने यह साबित किया है कि भिंड का युवा हर क्षेत्र में नंबर वन है। आस्था जैन भाजपा नेता सिद्धार्थ जैन की भतीजी हैं। भाजपा युवा नेता सिद्धार्थ जैन, वैश्य महासम्मेलन प्रदेश मंत्री पार्षद ओमप्रकाश अग्रवाल, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप भदौरिया, आईजा जिला प्रभारी सोनल जैन पत्रकार, पार्षद मनोज पत्रकार, महाराणा भाजपा युवा नेता बिट्टू जैन, पार्षद हेमू राहुल जैन, पार्षद यश जैन आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं

Please follow and like us:
Pin Share