भिण्ड 22 जनवरी 2026/
कलेक्टर भिण्ड की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा को दुरुस्त करने हेतु कलेक्टर ने महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। कलेक्टर ने सड़कों के दोनों ओर अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए, जिससे वाहनों का आवागमन सुगम हो सके। अतिक्रमण से सड़कें संकुचित हो जाती हैं, जो दुर्घटनाओं का कारण बनती हैं। बस स्टैंड की समुचित सफाई पर जोर दिया और कहा कि बस स्टैंड को साफ सुथरा किया जाए, जिससे यात्री बस स्टैंड के वजह सड़क पर खड़े होने को मजबूर ना हों, ताकि आवागमन अवरुद्ध न हो। साथ ही सड़कों के किनारे जमी धूल साफ कराई जाए, जिससे छोटे वाहन फिसलकर गिरने की घटनाओं की संभावना कम होगी। कलेक्टर ने अधिकारियों को इन निर्देशों का तत्काल पालन सुनिश्चित करने को कहा, ताकि जिले में सड़क सुरक्षा मजबूत हो सके।

