संकल्प से समाधान अभियान लाया चेहरे पर मुस्कान घर बैठे हुआ श्री मोहरसिंह की समस्या का निदान

भिण्ड 22 जनवरी 2026/ यह कहानी है भिण्ड जिले की जनपद पंचायत गोहद के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सिरसौदा के निवासी श्री मोहरसिंह की, जिनके पिताजी श्री आशाराम जी का स्वर्गवास दिनांक 19 दिसम्बर 2025 को हुआ, जिसके बाद मोहरसिंह को अपने पिता का मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाना था। लेकिन मोहरसिंह ने समय अवधि 21 दिन के भीतर ग्राम पंचायत में आवेदन नहीं दिया था, जिसके कारण इनके पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनने में इनको काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था।
श्री मोहरसिंह ने अपनी समस्या को गांव के लोगों को बताया जिनके द्वारा उन्हें अवगत कराया गया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा 12 फरवरी 2026 से 31 मार्च 2026 तक “संकल्प से समाधान अभियान” चलाया जा रहा है, जिसमें कोई भी व्यक्ति अपनी समस्याओं को बता सकता है और उसका जल्द से जल्द निराकरण भी किया जा रहा है। जानकारी प्राप्त होते ही श्री मोहरसिंह ने अपनी पंचायत सिरसौदा में आयोजित कैम्प में पहुंचकर आवेदन दिनांक 14 जनवरी 2026 को जमा किया, जिसका निराकरण 19 जनवरी 2026 को कर उनके पिता के मृत्यु प्रमाण-पत्र को उनके घर जाकर उन्हें दिया गया।
अपनी समस्या का शीघ्र निराकरण होने पर श्री मोहरसिंह भावुक हो गये और उन्होंने मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित संकल्प से समाधान योजना के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।

Please follow and like us:
Pin Share