चेतना शिक्षा मंदिर विद्यालय में कल फ़न फ़ेयर का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री देवेंद्र प्रताप तोमर ‘रामू’ (उपाध्यक्ष, हॉकी इंडिया) एवं विशिष्ट अतिथि श्री कौशलेंद्र सिंह चौहान (अध्यक्ष, प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन, मध्यप्रदेश) रहे।
विद्यालय संचालक श्री राजकुमार जैन, श्रीमती अनीता जैन एवं विद्यालय प्राचार्य कविता वर्मा द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। फ़न फ़ेयर में विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉल, खेल गतिविधियाँ, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं रचनात्मक प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण रहीं। अभिभावकों ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की।कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक 30 मिनट में लकी ड्रॉ निकाला गया, तथा कुल 12 लकी ड्रॉ निकाले गए। विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक उपहार प्रदान किए गए, जिससे बच्चों और अभिभावकों में विशेष उत्साह देखने को मिला। इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय स्टाफ अशोक लक्षकार, कामिल खान, सुधा सिंह, अर्पिता दास, जीतेन्द्र सिंह, भावना शर्मा, हनी पालिया सहित समस्त शिक्षक-कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा। फ़न फ़ेयर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और विद्यालय परिवार ने सभी आगंतुकों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।
चेतना शिक्षा मंदिर विद्यालय में फ़न फ़ेयर का भव्य आयोजन

