15 नवंबर से 21 नवंबर तक मनाया जा रहा है राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह।

ग्वालियर – कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में दिनांक 17.11.25 को जिला अस्पताल मुरार के मदर वार्ड में राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.रामकुमार गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 15 से 21 नवंबर तक राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह मनाया जाता है इस वर्ष की थीम नवजात सुरक्षा, हर्ष, स्पर्श, हर बार, हर शिशु के लिए है। नवजात देखभाल के प्रत्येक चरण में सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल देती है। सिविल सर्जन डॉ.आर.के. शर्मा ने बताया कि इस वर्ष की थीम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि स्वास्थ्य कर्मी ,माता-पिता और स्वास्थ्य संस्था सभी स्तरों पर हर प्रकिया और हर स्पर्श में सुरक्षा बनाये रखें। एसएनसीयू प्रभारी डॉ दीपक वर्मा ने बताया की नवजात शिशु को विशेष देखभाल की जरूरत होती है जन्म के तुरंत बाद शिशु को स्तनपान कराना चाहिए।
6 माह तक केवल स्तनपान कराना चाहिए ।जन्म के तुरंत बाद निकलने वाला पहला पीला गाढ़ा दूध जिसे आमतौर की भाषा में खीस भी कहते हैं उसे अवश्य पिलाना चाहिए यह दूध पोषक तत्वों से भरपूर होता है एवं नवजात को संक्रमण से बचाता है। डॉक्टर राजश्री ने बताया कि नवजात शिशु को गर्म रखना बहुत जरूरी है शिशु के जीवन के शुरुआती कुछ हफ्तों में हाइपोथर्मिया जल्दी हो सकता है इसलिए उसको अच्छी तरह से लपेट कर रखें। उनके द्वारा कंगारू मदर केयर के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई डॉ. यूनिक सागर ने बताया की स्तनपान से मां और शिशु के बीच भावनात्मक लगाव भी गहरा होता है। शिशु को छूने से पहले हमेशा अपने हाथ धोएं ।शिशु को गोद में उठाने या लिटाने के समय हमेशा उसके सिर और गर्दन को सहारा दे। जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री विजय भार्गव ने कहा कि नवजात शिशु को गर्माहट पोषण और संक्रमण से सुरक्षा की जरूरत होती है ।सही देखभाल नवजात मैं संक्रमणों और अन्य जटिलताओं के खतरे को कम करती है। उनके द्वारा गर्भावस्था से लेकर डिलीवरी होने तक एवं डिलीवरी के उपरांत दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। पार्षद श्री संजय परमार ने कहा कि समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर शिशु स्वास्थ्य के बारे में आमजन को जागरुक करना चाहिए।कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. आर.के. शर्मा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉरामकुमार गुप्ता एस एन सी यू प्रभारी डॉ दीपक वर्मा, जिला मीडिया अधिकारी आई.पी निवारिया ,पार्षद श्री संजय परमार अस्पताल प्रबंधक डॉ राजेश बिरिथरिया ,डॉ स्वतंत्र शंखवार , डॉ यूनिक सागर ,डॉ राजश्री ,जिला कार्यक्रम प्रबंधक विजय भार्गव ,जिला आईईसी सलाहकार शिखा सहाय ,इंचार्ज डीक्यू एम आशीष श्रीवास्तव एस एन सी यू वार्ड की नर्सिंग ऑफिसर ,लेबर रूम इंचार्ज एवं मेटरनिटी विंग की नर्सिंग ऑफिसर सहित पीएनसी वार्ड की प्रसूति महिलाएं एवं अटेंडर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन जिला मीडिया अधिकारी आईपी निवारिया एवं आभार प्रदर्शन इंचार्ज डीक्यू एम आशीष श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।

Please follow and like us:
Pin Share