“प्राणी मात्र सेवा भावना” से “जीव दया अभियान” कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 16 नवंबर 2025 दिन रविवार को भिंड के आनंद भवन वृद्ध आश्रम में सेवा भावना कार्यक्रम के अंतर्गत सभी बृद्ध जनों के लिए स्वल्पाहार के साथ सर्दियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए फल, शॉल, कंबल, साड़ी, टोपा- मौजा, मफलर, गजक, मूंगफली, बिस्कुट, नमकीन, ड्राई फ्रूट्स, बोरोलीन, बोरोप्लस, वैसलीन सहित विभिन्न सामग्री बुजुर्गों तक पहुंच कर उनका कुछ सहयोग करने का छोटा सा प्रयास किया दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सिटी भिंड के अध्यक्ष श्री शैलेंद्र पूनम जी द्वारा बताया गया कि हमारी संस्था जीव दया के लिए निरंतर सेवा का कार्य करने का प्रयास कर रही है संस्था के सचिव अंशुल आयशा जी द्वारा बताया गया के संस्था निरंतर जीव दया के लिए गौशाला, वृद्ध आश्रम ,अनाथ आश्रम ,इंसानियत भवन, जिला चिकित्सालय आदि पर समय-समय पर अपनी सेवा प्रदान करने का प्रयास कर रहा है और हम इस अपने प्रयास को निरंतर जारी रखेंगे कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री शैलेंद्र पूनम जी ,सचिव अंशुल आयशा जी, कोषाध्यक्ष रविंद्र सुधा जी परम संरक्षक, अशोक जया जी, कार्यक्रम संयोजक विकास प्रीति जी,नवीन अंजू जी ,विकल्प नीलम जी, विनय नीलम जी, पंकज रजनी जी, राजीव वर्षा जी, विवेक नेहा जी, संभव अर्पित जी,सम्यक दिव्यांशी जी,रिषभ सोनम जी, शुद्धतम उर्वशी जी ,पवन लीवन जी ,हिमांशु खुशबू जी ,डॉक्टर राहुल निधि जी सहित संस्था के लगभग 60 सदस्य ने अपनी सेवा प्रदान की बच्चों को भी इस कार्यक्रम से जोड़ने का प्रयास किया गया जिससे कि उनके अंदर भी सेवा की भावना निरंतर बनी रहे कार्यक्रम के अंत में संस्था कोषाध्यक्ष श्री रविंद्र सुधा जी द्वारा सभी की उत्कृष्ट भावना के लिए बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया गया
साथी संस्था के सदस्य श्री सम्यक दिव्यांशी जी की वैवाहिक वर्षगांठ एवं श्रीमती नेहा विवेक जी की वर्षगांठ के अवसर पर उन्हें सभी ने अपनी बधाई प्रेषित की,और यह संदेश दिया की जब भी हम परिवार के सदस्यों के जन्मदिन या शादी की वर्षगांठ का आयोजन करें तो जीव दया कार्यक्रम के सहयोगी बने , और पुण्य अर्जन करें धन्यबाद
आनंद भवन वृद्ध आश्रम* में सेवा कार्य- दिगंबर जैन शोशल ग्रुप सिटी भिंड प्रयासरत

