संजीवनी रक्तदान संगठन द्वारा आज एक अत्यंत जरूरतमंद मरीज के लिए तत्काल रक्त की व्यवस्था की गई। संगठन की सदस्य कु. तनीषा जैन ने आगे बढ़कर रक्तदान किया और मरीज को समय पर जीवनदायी रक्त उपलब्ध कराया। यह तनीषा का पहला रक्तदान था, जो किसी जरूरतमंद की जान बचाने में सफल रहा। संजीवनी रक्तदान संगठन बेटियों के इस महत्वपूर्ण योगदान को विशेष रूप से सम्मानित करता है। बेटियाँ आज हर क्षेत्र में अग्रणी हैं—चाहे सेवा, शिक्षा, सुरक्षा या फिर रक्तदान जैसा जीवनदायिनी कार्य रक्तदान के क्षेत्र में लगातार बढ़ती बेटियों की भागीदारी समाज के लिए प्रेरणादायक है। संगठन सभी रक्तदाताओं से अपील करता है कि वे मानव जीवन बचाने के इस अभियान में आगे आएं और अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करें।
संजीवनी रक्तदान संगठन — बेटियों का सराहनीय योगदान

