फिरोजाबाद के छदामी जैन मंदिर मे आचार्य श्री ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश, घटयात्रा के साथ पंचकल्याणक महामहोत्सव का किया गया शुभारंभ

फिरोजाबाद-शहर के न्यू तिलक नगर के नवनिर्मित श्री 1008 पदमप्रभु जिनालय के पंचकल्याणक महोत्सव का शुभारंभ परम पूज्य आचार्य श्री 108 वसुनंदी सागर महाराज जी ससंघ के पावन सांनिध्य मे सेठ श्री छदामी जैन मंदिर मे हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया। प्रातः काल आचार्य श्री ससंघ का घट यात्रा व गाजेबाजे व घोल नगड़ो के साथ अहिल्याबाई मूर्ति से आदि मार्गों होते हुऐ छदामी लाल जैन मंदिर पहुंची। जिसमें महिलाएं सिर पर मंगलकलश लेकर चल रही थी आचार्य श्री भव्य आगवानी की गई। ध्वजारोहण अध्यक्ष विमलेश जैन व वेद्वी शुद्वि महामंत्री मनीष जैन मंडल उद्वाटन मंत्री आयुष जैन व पदाधिकारी द्वारा किया गया।*इसके उपरांत यागमंडल विधान संगीत के साथ संपन्न हुआ आचार्य श्री मंगल प्रवचन किये गये माता की गोदभराई कार्यक्रम संपन्न हुयी जिसमें माता पिता महेश जैन सुषमा जैन फिरोजाबाद , सौधर्म इंद्र श्री दिगंबर जैन महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र जैन दिल्ली ,धनपति कुबेर विमलेश जैन ,ध्वजारोहण विनोद जैन,यज्ञनायक श्रीमती बाँबी जैन बृजेश जैन ,राजा श्रेयांश श्रीमती अर्चना जैन मशीष जैन, भरत बाहुबली यश जैन आयुष जैन परिवारों को सौभाग्य प्राप्त हुआ सांयकाल महाआरती व सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया *पंचकल्याणक महोत्सव के सभी पदाधिकारी व सदस्य गण मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share