इटावा-राम लीला मैदान में चल रहे पीताम्बरा महायज्ञ के भंडारे के आज पर उस समय असहज स्थिति बन गई जब फूड विभाग के अधिकारी श्रीमती गायत्री और मृत्युंजय कुमार ने प्रसाद के बिना व्यवस्थाओं की अनुमति से प्रसाद का सैम्पल भर लिया,इस पर यज्ञ के व्यवस्थापकों और फूड अधिकारियों के मध्य वाद-विवाद होने लगा अधिकारियों का कहना था कि इतनी बड़ी व्यवस्था में सरकारी आदेश के अनुसार उनकी यहां ड्यूटी लगी है जिससे कोई फूड पोईजिनिग जैसा कोई हादसा न हो देश के अन्य राज्यों कुछ घटनाएं हुई हैं इस लिए सतर्कता के तहत वे यहां आये थे उन्होंने आदेश की कापी भी दिखाई ।परंतु व्यवस्थापकों का कहना था कि ये सनातन धर्म का अपमान है , कियोकि बिना भोग लगाए रसोई से भोजन लेना धर्म के विपरीत है ये लोग हम लोगों को बिना बताए रसोई में घुस कर सैंपल लेने लगे।सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र बहादुर, सीओ सिटी अभय नारायण राय, मुख्य खाद्य अधिकारी राजेश द्विवेदी, जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल आलोक दीक्षित मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के मध्य बातचीत कर स्थिति को नियत्रिंत किया
पीताम्बरा महायज्ञ भंडारे का सैंपल लेंने पर बबाल, अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति संभाली

