इटावा-इटावा सफारी पार्क में वन्यजीवों की प्रजातियों एवं संख्या को बढ़ाने हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में 4 नम्बर 2025 को नवाब वाजिद अली चिड़ियाघर लखनऊ से पाँच बारहसिंघा लाए गए है। जिनको डियर सफारी में तैयार किए गए विशेष क्वारंटाइन एनक्लोज़र में रखा गया था, जहाँ उनकी सेहत एवं व्यवहार की निगरानी की गई। सफारी पार्क पर्यटकों के लिए बंद रहता है। इसको दृष्टिगत करते हुए सभी बारहसिंगा (Swamp Deer) को क्वारंटाइन अवधि सफलतापूर्वक पूर्ण करने के बाद डियर सफ़ारी क्षेत्र में छोड़ा गया है। इस प्रकार से पर्यटक डियर सफारी में चीतल, सांभर के साथ बारहसिंघा का भी दीदार कर सकेंगे।
इटावा सफारी पार्क मे पर्यटक डियर सफारी का कर सकेंगे दीदार

