वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र गौतम बने IFWJ के प्रांतीय अध्यक्ष प्रदेश भर के पत्रकारों में हर्ष

भोपाल। पत्रकारों के हितों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर संघर्षरत प्रतिष्ठित संगठन इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (IFWJ) ने मध्य प्रदेश इकाई के लिए एक महत्वपूर्ण नियुक्ति की है। मुरैना के वरिष्ठ पत्रकार श्री उपेन्द्र गौतम को IFWJ, मध्य प्रदेश यूनियन का प्रांतीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
IFWJ, नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अवधेश भार्गव ने श्री गौतम को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए आशा व्यक्त की है कि वे पूरी निष्ठा के साथ पद का निर्वहन करते हुए प्रदेश के पत्रकारों के हितों की रक्षा और उनके लिए निरंतर कार्य करेंगे।

पत्रकार हित में निरंतर संघर्षरत IFWJ
IFWJ देश भर में कई वर्षों से पत्रकार हितों के लिए सक्रिय रूप से कार्यरत है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अवधेश भार्गव पत्रकारों के अधिकारों की लड़ाई में हमेशा अग्रणी रहे हैं। उनके प्रयासों से कई पत्रकार साथियों को शासन द्वारा विभिन्न प्रकार की सहायता राशि भी प्रदान कराई गई है, जिससे संगठन की विश्वसनीयता और प्रतिबद्धता मजबूत हुई है।

उपेन्द्र गौतम का परिचय
नव नियुक्त प्रांतीय अध्यक्ष श्री उपेन्द्र गौतम मुरैना जिले के जाने-माने और वरिष्ठ पत्रकार हैं। प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के क्षेत्र में उनका लंबा अनुभव है और वे कई प्रमुख चैनलों से जुड़े रहे हैं। श्री गौतम न केवल पत्रकारिता जगत में बल्कि सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहे हैं। अपने मृदुभाषी और सहायक स्वभाव के लिए जाने जाने वाले श्री गौतम हमेशा पत्रकारों के हितों की रक्षा और लोगों की भलाई के लिए आगे रहे हैं।

प्रदेश भर में हर्ष का माहौल
श्री उपेन्द्र गौतम की इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति से प्रदेश भर के पत्रकार साथियों में बेहद हर्ष व्याप्त है। पत्रकार समुदाय ने विश्वास व्यक्त किया है कि उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने से पत्रकार साथियों को उनके प्रयासों से हमेशा सहायता और संबल मिलता रहेगा।

“मान सम्मान मेरी प्राथमिकता होगी”: उपेन्द्र गौतम
नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र गौतम से जब संवाददाता ने बातचीत की तो उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। श्री गौतम ने कहा, “मैं अपने संपूर्ण जीवन में पत्रकार साथियों के हितों के लिए हमेशा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करूंगा। पत्रकार साथियों का मान सम्मान मेरे लिए हमेशा प्राथमिकता में रहेगा।”
यह नियुक्ति मध्य प्रदेश के पत्रकार समुदाय के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई है, जिससे पत्रकार हितों को और मजबूती मिलने की संभावना है।

Please follow and like us:
Pin Share