विद्याभूषण सन्मतिसागरजी अवतरण दिवस महोत्सव 23 को, त्रिलोकतीर्थ धाम में होगें विभिन्न आयोजन

त्रिलोकतीर्थ धाम (मनोज जैन नायक) मुरैना जिले की अम्बाह तहसील के बरवाई ग्राम में जन्में जैनाचार्य विद्याभूषण सन्मतिसागरजी महाराज का अवतरण दिवस 23 नवंबर को विभिन्न धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया जाएगा ।
त्रिलोकतीर्थ धाम के महामंत्री महेंद्र जैन मधुवन द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार उत्तर भारत के प्रथम दिगम्बराचार्य शांतिसागरजी महाराज (छाणी) की परम्परा के मासोपवासी आचार्य सुमतिसागरजी महाराज के परम प्रभावक शिष्य सिंहरथ प्रवर्तक, त्रिलोकतीर्थ प्रणेता, छाणी परंपरा के पंचम पट्टाचार्य विद्याभूषण सन्मतिसागरजी महाराज का अवतरण दिवस रविवार 23 नवंबर को त्रिलोकतीर्थ धाम बड़ागांव में संस्कार दिवस महोत्सव के रूप में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है ।
पूज्य गुरुदेव के अवतरण दिवस पर त्रिलोकतीर्थ धाम कमेटी द्वारा आयोजित एक दिवसीय संस्कार दिवस महोत्सव का आयोजन गणिनी आर्यिका दृष्टिभूषण माताजी के निर्देशन एवं स्याद्वाद युवा क्लब के सहयोग से होने जा रहा है । इस पावन अवसर पर स्याद्वाद जैन एकेडमी के प्रगाढ़ में पूज्य गुरुदेव आचार्यश्री विद्याभूषण सन्मतिसागरजी महाराज की मूर्ति एवं अन्य समाधिस्थ महा मुनिराजों के चरण कमलों की स्थापना की जाएगी एवं त्रिलोकतीर्थ धाम में चातुर्मासरत साधु साध्वियों का पिच्छिका परिवर्तन कार्यक्रम भी होगा । साथ ही गुरुदेव के परम भक्त श्रावक श्रेष्ठि नगीनचंद सरला देवी जैन खैकड़ा के द्वारा अन्नपूर्णना भोजनशाला के नवीन भवन का शिलान्यास किया जाएगा । चातुर्मास लकी कूपन ड्रॉ के द्वारा श्रद्धालुओं को उपहार कलश वितरित किए जाएंगे । समाज की प्रतिभाओं एवं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे ।
इस अवसर पर परम पूज्य ऐलाचार्य त्रिलोकभूषण महाराज, गणिनी आर्यिका चंद्रमती माताजी, गणिनी आर्यिका मुक्तिभूषण माताजी, गणिनी आर्यिका दृष्टिभूषण माताजी, गणिनी आर्यिका अनुभूति भूषण माताजी सहित अनेकों साधु संतों एवं आर्यिका माताजियों का सान्निध्य प्राप्त होगा ।
पूज्य गुरुदेव के अवतरण दिवस पर आयोजित संस्कार दिवस महोत्सव में संपूर्ण भारतवर्ष से हजारों की संख्या में गुरुभक्तों के सम्मिलित होने की संभावना को देखते हुए आयोजन समिति द्वारा सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है । महोत्सव में आने वाले सभी आगंतुक अतिथियों के आवास एवं भोजनादि की समुचित व्यवस्था की गई है ।
श्री दिगम्बर जैन त्रिलोकतीर्थ धाम कमेटी बड़ागांव के अधिष्ठाता राजेंद्रप्रसाद जैन, अध्यक्ष गजराज जैन गंगवाल, महामंत्री महेन्द्रकुमार जैन मधुवन, संयुक्त महामंत्री प्रवीणकुमार जैन, कोषाध्यक्ष के सी जैन ग्वालियर ने सभी गुरुभक्तों से अधिकाधिक संख्या में महोत्सव में सम्मिलित होने की अपील की है

Please follow and like us:
Pin Share